Chambal River Front Kota Free Ticket Booking Starts चंबल रिवर फ्रंट कोटा फ्री टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। Chambal River Front Kota में कोटा वासियों के लिए निश्चित समय अवधि तक फ्री एंट्री रखी गई है।
Table of Contents
क्या है चम्बल रिवर फ्रंट कोटा
कोटा में UIT द्वारा चम्बल नदी के किनारे कोटा बैराज से नयापुरा पुलिया के बीच Chambal River Front को बनाया गया है। Kota Chambal River Front को 6 किलोमीटर के एरिया में बनाया गया है। चम्बल रिवर फ्रंट कोटा में कई ऐसी देखने लायक कलाकृतियां है जिन्होंने इसे पर्यटन का केंद्र बना दिया है।
Chambal River Front Kota में कई कलाकृतियां ऐसी है जो कि विश्व में प्रथम मानी जायेगी जिन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। चम्बल रिवर फ्रंट कोटा में 22 घाट है और सबकी अपनी अलग कहानियाँ हैं।
Chambal River Front Kota के निर्माण की लागत करीब 1200 करोड़ रुपये बताई गई है।
कोटा वासियों के लिए Chambal River Front Ticket Free
कोटा वासियों के लिए 2 महीने के लिए चम्बल रिवर फ्रंट टिकट फ्री रखा गया है। फ्री टिकट ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। आधार कार्ड में पता कोटा जिले का होना चाहिए तभी आप फ्री टिकट बुक कर पाएंगे।
एक आधार कार्ड पर एक फ्री टिकट मिलेगा व एंट्री के वक्त आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा। यदि आपके आधार कार्ड में एड्रेस (पता) कोटा जिले का नहीं हैं तो आपको Chambal River Front Kota के टिकट काउंटर से टिकट लेना होगा।
चम्बल रिवर फ्रंट प्रवेश द्वार – Chambal River Front Entry Gate
चम्बल रिवर फ्रंट कोटा (Chambal River Front Kota) के दो Main Entry Gate (East Side व West Side) है जहाँ से पर्यटक चम्बल रिवर फ्रंट में जा सकेंगे। ऑनलाइन फ्री चम्बल रिवर फ्रंट टिकट बुक करते समय आपको चुनना होगा कि आप East Side वाले गेट से एंट्री करना चाहते हैं या West Side वाले गेट से एंट्री करना चाहते हैं।
East Side वाला गेट नयापुरा घाट व बैराज गार्डन है जबकि West Side वाला गेट शौर्य चौक है।
चम्बल रिवर फ्रंट ऑनलाइन फ्री टिकट कैसे बुक करें?
Chambal River Front Kota का ऑनलाइन फ्री टिकट कैसे बुक करें? इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गई है–
- सबसे पहले Chambal River Front Kota की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें।
- यहाँ सबसे पहले गेट की लोकेशन चुनें कि आप East Side (Nayapura Ghat & Barrage Garden) या West Side (शौर्य चौक) कहाँ से अंदर जाएंगे।
- इसके बाद Chambal River Front जाने की तारीख चुनें व इसके बाद Time Slot चुनें।
- यहाँ तीन Time Slot है पहला – 10:00 AM बजे से 1:00 PM बजे, दूसरा 2:00 से 5:00 व तीसरा 06:00 से 09:00 PM तक है।
- अब अपना पूरा नाम, पता व सिटी का नाम डालें। (ध्यान रहे यहाँ आधार कार्ड से मिलने वाली डिटेल्स डालें।)
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर व आधार कार्ड नंबर डालें।
- इसके बाद कैप्चा डालकर सबमिट कर दें।
टिकट बुकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- फ्री टिकट की सुविधा कुछ समय के लिए केवल कोटा वासियों के लिए ही फ्री है।
- टिकट बुक करने के लिए कोटा जिले के पते का आधार कार्ड अनिवार्य होगा।
- Chambal River Front Kota जाते समय आधार कार्ड साथ ले जाना होगा अन्यथा आपको टिकट काउंटर से पैसे देकर टिकट खरीदना होगा।
- एक आधार कार्ड से केवल एक ही फ्री टिकट मिलेगा।
- Chambal River Front Kota में प्रवेश केवल दो ही गेट से वर्जित होगा।
- East Side से प्रवेश नयापुरा घाट व बैराज गार्डन से जबकि West Side से प्रवेश शौर्य चौक से होगा।
- कोटा चम्बल रिवर फ्रंट में एंट्री सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
- रात के 8:30 बजे के बाद कोटा चम्बल रिवर फ्रंट में एंट्री बन्द कर दी जाएगी जबकि Chambal River Front का Closing Time 10:00 AM रहेगा।
- चम्बल रिवर फ्रंट कोटा फ्री टिकट बुकिंग के लिए ऑफिसियल वेबसाइट chambalriverfrontkota.in/booking है।
- कोटा जिले से बाहर के पर्यटकों को चम्बल रिवर फ्रंट कोटा के टिकट काउंटर से टिकट खरीदना होगा।
कोटा से बाहर के लोगों के लिए टिकट प्राइस
यदि आप कोटा के निवासी नहीं हैं तो आपको Chambal River Front Kota में Entry के लिए टिकट खरीदना होगा। इसके लिए टिकट की कीमत ₹200 रुपए रखी गई है जबकि Students के लिए टिकट प्राइस ₹100 रुपए है।
Resident | Ticket Price |
Ticket for Kota Residential | ₹0 (Zero) |
Ticket for Non Kota Residential | ₹200 |
Ticket for Non Kota Residential Students | ₹100 |
निष्कर्ष: कोटा वासियों व चम्बल रिवर फ्रंट को एक्स्प्लोर करने के इच्छुक पर्यटकों के लिए हमने इस पोस्ट में Chambal River Front Free Ticket Booking व चम्बल रिवर फ्रंट से जुड़ी अन्य जानकारी दी है। कृपया उस जानकारी को अपने दोस्तों, परिवार व अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें।
क्या आप चम्बल रिवर फ्रंट कोटा में घूम चुके हैं या घूमने जा रहे हैं इसका जवाब नीचे कमेंट में जरूर बताएं व kotamandibhav@gmail.com पर Kota Chambal River Front Photos जरूर शेयर करें।