हरियाणा के सिरसा जिले के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। पिछले साल खरीफ की फसल में हुए नुकसान की 623 करोड़ रुपये मुआवजा की राशि बीमा कंपनी द्वारा शीघ्र ही जारी की जाएगी।
हरियाणा के सिरसा जिले के किसान काफी समय से इस मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें पिछले साल 2022 खरीफ फसल का मुआवजा नहीं मिल सका है। इस संबंध में केंद्रीय तकनीकी सलाहकार समिति ने कंपनी की दलीलों को खारिज किया और कंपनीं को मुआवजा की राशि प्रदान करने का निर्देश दिया।
मुआवजा राशि जारी करने का निर्देश
राज्य तकनीकी सलाहकार समिति के बाद अब केंद्रीय तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया गया है। किसानों के लिए कंपनी द्वारा 623 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। केंद्रीय कमिटी के इस फैसले से किसानों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।
किसान दे रहे थे धरना
किसानों को पिछले साल 2022 का मुआवजा अभी तक नहीं मिल रहा था इसके लिए किसानों ने 90 दिनों तक धरना दिया। इसके बाद नारायनखेड़ा गांव की टंकी पर चढ़कर भी अपनी मांगों से अवगत कराया। इसके बाद डीसी से इस संबंध में बात हुई। अब जाकर केंद्रीय सलाहकार समिति ने इस पर बीमा क्लेम देने का निर्देश दिया है।
किसानों के हित में यह फैसला आया है। किसानों के लिए यह राहत भरा कदम है।
निष्कर्ष: खरीफ फसल 2022 का मुआवजा जारी करने के संबंध में केंद्रीय तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा कंपनी को किसानों के लिए मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया गया है। केंद्रीय कमिटी ने कंपनीं की सभी दलीलों को खारिज करते हुए किसानों के हक में यह फैसला लिया।
रोज इसी तरह मंडी भाव, किसान खबर आदि की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट kotamandibhav.in पर आते रहें।