बढ़ती महंगाई की मार ने देश के गरीब लोगों की कमर तोड़ रखी है। गैस सिलेंडर के दाम भी काफी समय से आसमान छू रहे थे। लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर पर ₹200 रुपये तक कम करने का फैसला किया है।
इससे गरीब लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। आपको बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने LPG की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए बदलाव करती है। इस महीने भी कंपनियों ने अगस्त महीने के शुरुआत में ही बदलाव कर दिए थे लेकिन सरकार द्वारा अंतिम निर्णय अभी हाल ही में लिया गया.
LPG गैस सिलेंडर पर की ₹200 रुपए की कटौती
केंद्रीय सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती करते हुए 200 रुपये कम करने का निर्णय किया है। सरकार का यह कदम आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरा होगा। ₹200 रुपये कटौती का लाभ केवल उज्ज्वला योजना से जुड़े परिवारों को ही मिलेगा।
LPG Gas की कीमत
दिल्ली में अगस्त महीने की एक तारीख से LPG गैस के दाम 1103 रुपए थे जबकि चेन्नई में 1118.50 रुपए व मुम्बई में 1102.50 रुपए था। वहीं कोलकाता में 1129 रुपए का था।
मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा यह फैसला लिया गया कि अब से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए गैस की कीमतों में ₹200 रुपए की कटौती की गई।